Corona virus : कोरोना को देखते हुए दिल्ली का सरकार बड़ा फैसला, पढ़े पूरी खबर

Corona virus : कोरोना को देखते हुए दिल्ली का सरकार बड़ा फैसला, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच पिछले महीने के अंत में अनलॉक-5 के लिए जारी की गईं गाइडलाइंस को अब नवंबर अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया है.केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 नवंबर तक सख्ती से जारी रहेगा.वहीं इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यंमत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

मनीष सिसोदियां ने कहा मनीष सिसोदिया कहा कि अभी दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल नहीं खुलेंगे. मनीष सिसोदिया बताया कि अभी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल अभी नहीं खुलेंगे और अगले आदेश तक सारे स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि कोरोना की वजह से दिल्ली की सभी स्कूल मार्च महीने से ही बंद है. दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4,853 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 2,722 मरीज ठीक हुए. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 44 दर्ज हुआ है. दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 3,64,341 हो गए हैं, जिनमें 3,30,112 ठीक हो चुके हैं और 6,356 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Leave a comment