Corona vaccine : अमेरिका में किसे मिलेगी सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन, जानें

Corona vaccine :  अमेरिका में किसे मिलेगी सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन, जानें

नई दिल्ली : पूरे विश्व में कोरोना तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. वहीं अमेरिका में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं आज से अमेरिका में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. इसके लिए सरकार ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई है.

अमेरिका के जनता को Pfizer-BioNTechकी वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना वैक्सीन के लिए सारी तैयारी शुरू कर दी है. अमेरिक के इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना का यह शुरूआती चरण था. अस्पताल अमेरिका के सबसे महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान के पहले शॉट्स के लिए तैयारी कर रहे हैं. वहीं सबसे पहले वैक्सीन व्हाइट हाउस के कर्मचारी को लगेगी.

व्हाइट हाउस की जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने वालों लोगों को सबसे पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी. बता दें कि अमेरिका विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित वाला देश है. अमेरिका में कोरोना की वजह से लाखों लोगों की जान चली गई है. वहीं अमेरिकी सरकार लोगों को कोरोना से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की शुरूआत कर रही है.

आपको बता दें कि अमेरिका में 16,225,124 कोरोना के मामले आ चुके है. वहीं 2,99,057 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Leave a comment