Corona vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा बयान, इस महीन तक आएंगी कोरोना वैक्सीन

Corona vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा बयान, इस महीन तक आएंगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली: देश में कोरोना को मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं वैक्सीन को लेकर पूरे विश्व के वैज्ञानिक दिन रात मेहनत कर रहे है. वहीं इसको लेकर देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अगले साल के पहले 3-4 महीनों मेंआ सकती है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि हम देश के लोगों को जुलाई-अगस्त तक वैक्सीन प्रदान कर सकेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जुलाई-अगस्त तक हमारे पास लगभग 25-30 करोड़ लोगों को टीके उपलब्ध कराने की योजना है और हम उसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं हर किसी से कोरोनाको देखते हुए कोरोना नियम का पालन करने का अनुरोध करना चाहूंगा. जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरियों का पालन करना होगा. ये स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं.

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38,772 दर्ज किए गए हैं, जबकि 443 लोगों की 1 दिन में कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में 45 हजार 333 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 94 लाख 31 हजार हो गई है, जिनमें से अब तक एक लाख 37 हजार 139 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.  कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 46 हजार हो गए. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 7004 घट गई. अब तक कुल 88 लाख 47 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं

Leave a comment