Corona vaccine: भारत सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से शुरू होगा टीकाकरण

Corona vaccine: भारत सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से शुरू होगा टीकाकरण

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए पीएम मोदी ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोनाकी स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

इस बैठक में फैसला लिया गया है कि देश में 16 जनवरी, 2021 को किक करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी. टीककरण में लगभग 3 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. देश में ऐसे लोगों की संख्या करीब 27 करोड़ है.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है. अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है उन्होंने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए. इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा.

बता दें कि इस वक्त पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. वहीं अब 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत होगी.

Leave a comment