Corona Vaccine : इस देश में शुरू हुई कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया, 90 साल की महिला को दिया गया पहला टीका

Corona Vaccine :  इस देश में शुरू हुई कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया, 90 साल की महिला को दिया गया पहला टीका

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. पूरी दुनिया ही इस जानलेवा महामारी के कहर से जूझ रही. लेकिन, अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, कोरोना वैक्सीन के कारण कोरोना का खात्मा किया जा सकता है. इसी बीच ब्रिटेन में लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है.

आपको बता दें कि, कोरोना की पहली वैक्सीन उत्तरी आयरलैंड की एक 90वर्षीय को दी गई है. जिसके चलते महिला यूके के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत में फाइजर/बायोएनटेक कोविड वैक्सीन लगाने वाली दुनिया की पहली शख्स बन गई हैं.

वहीं एनिस्किलीन की मार्गरेट कीनन ने कहा है कि, उन्हें कॉवेंट्री के यूनिवर्सिटी अस्पताल में कोरोना वायरस की वैक्सीन हासिल करते हुए विशेषाधिकार महसूस हुआ.बता दें कि,  यूके में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के अलावा कुछ स्वास्थ्य और देखभाल कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा.

Leave a comment