Corona vaccination: देश में कोरोना वैक्सीन के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत

Corona vaccination:  देश में कोरोना वैक्सीन के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना के खात्मे के लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों में पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. इसके साथ ही दिल्ली में 81जगहों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो चुका है. जहां पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगेगी.

पहले चरण में 3करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी. वहीं दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद रहे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं. हम पिछले एक साल से पीएम के नेतृत्व में सीओवीआईडी ​​-19के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह वैक्सीन COVID-19की लड़ाई में 'संजीवनी' का काम करेगी, जिसने अंतिम चरण में प्रवेश किया है.

इसके साथ ही देश के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. गुजरात में आज से शुरू हो रहे कोरोना वायरस वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ के के.जी.एम.यू के कोविड टीकाकरण केंद्र में शुरू हो चुका है.

भारत में दुनिया सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू हो चुका है. इस टीकाकरण की शुरुआत पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से की है. इसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित भी किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है.

Leave a comment