India Defence Secretary Corona positive: दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के डिफेन्स सेक्रेटरी कोरोना पाॅजिटिव, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी

India Defence Secretary Corona positive: दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के डिफेन्स सेक्रेटरी कोरोना पाॅजिटिव, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी

नई दिल्ली: देश भर में शायद ही कोई राज्य और क्षेत्र हो जहां कोरोना संक्रमण ने दस्तक न दी हो. इसके प्रभाव को वहां भी रोका न जा सका जहां अति सतर्कता बरती जाती है उनमें से एक सेना कार्यालय भी हैं. कोरोना का संक्रमण तमाम एहतियात के बावजूद भी तेजी से फैल रहा है और पिछले माह सेना और प्रशासनिक कार्यालयों तक भी पहुंच गया. पूरी एहतियात बरतने के बावजूद भी संक्रमण को रोका नहीं जा सका. कोरोना संक्रमण के निशाने पर जहां आम आदमी रहा वहीं सरकार के सीनियर अधिकारी भी इससे बच नहीं पाए. इस बीच खबर है कि राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
 
इसके बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया. बहरहाल अब अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय के कार्यालय में डिसइन्फेक्शन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही अधिकारी के संपर्क में आए लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल कर उन्हें क्वारनटीन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय में अधिकारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साउथ ब्लॉक में हर एहतियात बरती जा रही है और संक्रमण को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं वहीं डिफेन्स सेक्रेटरी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और साउथ ब्लॉक को सैनिटाइज किया जा रहा है सकत
 
बता दें कि भारत के इस समय तीन शहर सर्वाधिक प्रभावित हैं जो मुंबई, दिल्ली और चेन्नई हैं. इन तीनों में मुंबई में बहुत ज्यादा मामले हैं और अब भी बडी़ रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं. अधिक केस और अधिक मौतें दर्ज हुई हैं. चेन्नई में इसकी आबादी के अनुपात में केसों का बोझ दिल्ली की तुलना में अधिक है.बता दें कि यही तीन शहर मिलकर भारत के हर दिन नए केसों के बढ़ते हिस्से के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हैं. ज्ञात हो कि 1 जून को देश के सभी केसों में से 44 फीसदी इन्हीं तीन शहरों से थे. लेकिन इनमें से किसकी स्थिति में सुधार हो रहा है. गौरतलब है कि भारत में महामारी का प्रकोप अब तक बड़े शहरों में अधिक केंद्रित रहा है. राज्यों की राजधानी में अधिक केस दिखे. 
 

Leave a comment