Corona Updates : देश में कोरोना मरीजों में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी जारी, एक लाख 82 हजार के पार हुआ आंकड़ा

Corona Updates : देश में कोरोना मरीजों में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी जारी, एक लाख 82 हजार के पार हुआ आंकड़ा

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा इस समय देश में 1 लाख 82 हजार 408 हो चुका है. बीते दिन रिकॉर्ड 8332 मरीज बढ़े. कुल 4303 लोग ठीक हुए और 205 की मौत हुई. एक दिन पहले ही 8140 संक्रमित बढ़े थे. रिकॉर्ड 11 हजार 735 लोग ठीक हुए थे और सबसे ज्यादा 269 लोगों की मौत हुई थी. यह लगातार दूसरा दिन था, जब देश में 8 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े और 200 से ज्यादा ठीक हुए. इस बीच, दिल्ली सचिवालय के सामान्य प्रशासन विभाग में के एक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद इस ऑफिस को सील कर दिया गया. 
 
बता दें निजी आंकड़ों में शनिवार को महाराष्ट्र में 2940, दिल्ली में 1163, तमिलनाडु में 938, गुजरात में 412, पश्चिम बंगाल में 317, उत्तरप्रदेश में 256, राजस्थान कि में 252, मध्यप्रदेश में 246, बिहार में 206, हरियाणा में 202 और जम्मू-कश्मीर में 177 मरीज मिले. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 82 हजार 143 संक्रमित हैं. इनमें से 89 हजार 995 का इलाज चल रहा है. 86 हजार 983 ठीक हुए हैं, जबकि 5164 की मौत हो चुकी है.
 
राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 242 नए केस मिले और 9 मरीजों की मौत हुई. यहां संक्रमितों की संख्या 7891 हो गई है. उत्तरप्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 256 केस आए और 12 मरीजों की जान गई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7701 हो गई है. महाराष्ट्र में शनिवार को 2940 नए मरीज मिले और 99 की जान गई. यहां अब तक 65 हजार 168 संक्रमित मिल चुके हैं. एक दिन में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए और एक की मौत हो गई. राजस्थान में शनिवार को 252 मामले आए और 9 लोगों की मौत हुई. बिहार में शनिवार को संक्रमण के 206 मामले आए और 6 की जान गई.  बता दें कि दुनिया में अब तक 61 लाख 54 हजार 35 लोग संक्रमित हैं. 27 लाख 34 हजार 637 लोग ठीक हुए हैं. मौतों का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार 893 हो गया है.
 
 

Leave a comment