Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख से बस इतना पीछे, हर रोज औसतन 200 की मौत, अब तक 5394 लोगों की गई जान

Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख से बस इतना पीछे, हर रोज औसतन 200 की मौत, अब तक 5394 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को 1 लाख 90 हजार 622 हो चुकी है. रविवार को रिकॉर्ड 8763 मरीज बढ़ने के बाद यह आंकड़ा यहां तक पहुंचा है. हालांकि बीते दिन 4921 संक्रमित ठीक हुए और 223 ने जान गंवाई. बता दें कि यह लगातार तीसरा दिन था, जब 8 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े और 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. अगर मई महीने की बात की जाए तो इस माह देश में 1 लाख 55 हजार 756 मरीज बढ़े, 82 हजार 796 ठीक हुए और अब तक 5,394 लोगों की जान गई है.. इसके साथ ही अगर पिछले 10 दिनों की बात की जाए तो इन दिनों में 1750 मौतें हुई हैं.
 
बता दें कि आज औसतन हर रोज 200 से ज्यादा लोग संक्रमण के चलते दम तोड़ रहे हैं. अगर राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 2487 संक्रमित बढ़े, 1248 ठीक हुए और 89 की मौत हुई. मध्यप्रदेश में यहां रविवार को 198 नए मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई. महाराष्ट्र प्रदेश में रविवार को 2467 संक्रमित मिले, 89 ने जान गंवाई और 1248 मरीज ठीक हुए. यहां अब तक संक्रमण के 67 हजार 655 मामले आ चुके हैं. इनमें से 36 हजार 40 का इलाज चल रहा है. 29 हजार 329 ठीक हो चुके हैं और 2286 लोगों की मौत हुई. यहां उद्धव सरकार ने लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है.
 
बता दें कि सबसे अधिक घने प्रदेश यूपी में हालांकि स्थिति काफी हद तक काबू में कही जा सकती है क्योंकि यहां रविवार को 374 संक्रमित मरीज मिले और यहां अब तक कुल 8075 मामले सामने आए जबकि  217 की मौत हो चुकी है. बिहार में रविवार को 242 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सबसे ज्यादा 47 नए मरीज बेगूसराय में मिले. यहां भी अब धार्मिक स्थल खोलने की मंजूरी दे दी गई है. राजस्थान में रविवार को 214 नए मरीज सामने आए. इन प्रदेशों के अलावा अन्य प्रदेशों को मिलाकर देश में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5406 पर पहुंच गया है. रविवार को ही देश की राजधानी दिल्ली में 57 मौतें हुईं. यहां मरने वालों की संख्या अब 473 हो गई है. उधर, गुजरात में 31 संक्रमितों ने दम तोड़ा. राज्य में अब तक 1038 मरीजों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में 13, पश्चिम बंगाल में 8, मध्य प्रदेश में 7, तेलंगाना में 5, उत्तर प्रदेश में 4, राजस्थान में 2, आंध्र प्रदेश में 2, कर्नाटक में 2, तेलंगाना में 5 और पंजाब में 1 संक्रमित की जान जा चुकी है. 
 

Leave a comment