Corona Update in India: योगी सरकार ने दी लाॅकडाउन के बीच आर्थिक मदद, मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 611 करोड़ रुपये डाले गए

Corona Update in India: योगी सरकार ने दी लाॅकडाउन के बीच आर्थिक मदद, मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 611 करोड़ रुपये डाले गए

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के बीच केंद्र और राज्य सरकारें आमजन को राहत देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. इस प्रयास में यूपी सरकार खास तौर पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है और उन्होंने मजदूरों के खातों में पैसे डाले हैं. 
 
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. इसका सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है. उनके सामने इस समय रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है. इस समस्या को दूर करने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मजदूरों को राहत देते हुए आर्थिक मदद दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हों इसलिए 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 611 करोड़ रुपये डाले हैं. केंद्र सरकार पहले ही मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर चुकी है. इसके बाद योगी सरकार की ओर से यह बढ़ाई गई मजदूरी राशि दी गई है. इससे पहले योगी सरकार ने 20 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी थी. 
 
दो महीने की अग्रिम पेंशन
 
सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही अन्त्योदय योजना, मनरेगा और श्रम विभाग में पंजीकृत करीब 1 करोड़ 65 लाख 31 हजार मजदूर को एक महीने का निशुल्क राशन देने के निर्देश जारी कर चुके हैं. इन परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल मुफ्त मिल रहा है. इसके अलावा पेंशन का लाभ उठा रहे 83.83 लाख लोगों को दो महीने की अग्रिम पेंशन दी जा रही है. 
 
बता दें कि बीते दिन 1.63 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के बारे में लोगों को बताएं. इस पैकेज के माध्यम से 1.75 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस महामारी के दृष्टिगत लोगों को अधिक से अधिक आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाएं. पीएम मोदी कोरोना महामारी को देखते हुए देश भर से पीएम केयर फंड में दान देने की घोषणा कर चुके हैं और इसके बाद लोग बढ़-चढ़कर दान दे भी रहे हैं.
 
 
 

Leave a comment