Corona Update in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 पार पहुंची, सरकार ने तबलीगी जमात को ठहराया जिम्मेदार

Corona Update in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 पार पहुंची, सरकार ने तबलीगी जमात को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को मध्यप्रदेश में 20 मामले सामने आए. मंगलवार को कोरोना के मामलों में तेजी अब पहले से दोगुनी हो गई है. पूरे भारत में यह आंकड़ा अब 1700 के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी के 386 केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 घंटे में जो मामले बढ़े हैं उसके लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1725 हो गया है. अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि तबलीगी जमात के लोगों के घूमने से कोरोना के मामले बढ़े हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के 132 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. जम्मू और कश्मीर से 23 केस सामने आए हैं. लव अग्रवाल ने बताया कि रेलवे 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारनटीन बेड बना रहा है. ये 5000 रेल कोच में बनेगा. इसका काम शुरू हो गया है. टेस्टिंग किट, दवाओं और मास्क जैसी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए लाइफलाइन फ्लाइट्स शुरू की गई है.
 
मरकज का आयोजन देश के लिए एक बड़ा खतरा लेकर आया और एक ही दिन में 200 से अधिक मरीज देश भर में बढ़ गए. मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र 82 और तमिलनाडु 57 में देखने को मिले थे. महाराष्ट में कुल मरीज 320 के पार हो गए हैं. वहीं दिल्ली से भी 23 केस सामने आए. इससे पहले सोमवार को देश में 227 नए मरीज मिले थे. सोमवार तक यह संख्या 1347 थी. 
 
बुधवार को मध्यप्रदेश में 20 मामले सामने आए. हालांकि, ये 20 संक्रमित किस जिले या शहर के हैं यह जानकारी नहीं दी गई है. मंगलवार को 19 संक्रमित मिले थे. इनमें से इंदौर में ही 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इंदौर में संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है. महाराष्ट्र में 18 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल संख्या 320 हो गई है. संक्रमण अब 29 राज्यों में फैल चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार रात 8.30 बजे कहा पिछले 24 घंटे में 146 नए मामले सामने आए. उनके अनुसार देश में अब कोरोना के कुल केस 1 हजार 397 हो गए हैं. इनमें से 1 हजार 238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं. 35 लोगों की मौत हुई है.
 
तीन दिनों के दौरान ही इसमें भारी वृद्धि
 
कोरोनावायरस का संक्रमण अभी कम्युनिटी लेवल पर नहीं पहुंचा लेकिन बीते दिन जो हुआ वह खतरनाक है. बता दें कि भारत में पहला केस 30 जनवरी को आया था लेकिन दो महीने के अंदर अब आंकड़ा 1600 हो चुका है. अगर आंकड़ों को देखें तो पिछले तीन दिनों के दौरान ही इसमें भारी वृद्धि हुई है और इसमें लगभग 650 नए केस आए हैं. अब तक भारत में 52 की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा केसों के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा मौत भी महाराष्ट्र (12) में हुई हैं. 
 
बता दें कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद से दिल्ली की स्थिति भी बिगड़ी है. यहां मंगलवार को 23 नए मरीज आए, इनमें मरकज से संबंधित कोई केस नहीं था. लेकिन दिल्ली में जमात के मुख्यालय में 1 से 15 मार्च के बीच मरकज में 2000 लोग ठहरे थे. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड और देश के 15 राज्यों के लोग शामिल हुए थे. 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी यहां 2 हजार लोग ठहरे हुए थे. यहां से लौटे सैकड़ों लोग संक्रमित मिले हैं. सरकार ने 1339 लोगों को क्वारैंटाइन कराया है. पिछले तीन दिनों में अब तक 1,500 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है और इनमें से 441 में कोरोना के लक्षण मिले हैं. 
 
 

Leave a comment