Corona Update in Delhi: राजधानी दिल्ली में लाॅकडाउन में ढील के बाद कोरोना संक्रमण में जबरदस्त इजाफा, एक दिन में 660 नए मामले दर्ज, 208 लोगों की मौत

Corona Update in Delhi: राजधानी दिल्ली में लाॅकडाउन में ढील के बाद कोरोना संक्रमण में जबरदस्त इजाफा, एक दिन में 660 नए मामले दर्ज, 208 लोगों की मौत

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने इन दिनों प्रशासन को परेशान कर रखा है. कई राज्य इससे बुरी तरह बेहाल है जिसमें से एक राजधानी दिल्ली भी है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते चौबीस घंटे में राजधानी में 660 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले दो दिनों में दिल्ली में अबतक सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन शुक्रवार के आंकड़ों ने उन सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके साथ ही पूरे देश भर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 18 हजार 452 हो गई है. बीते दिन ही 6000 मामलों ने अभी तक का दूसरा रिकाॅर्ड बना लिया और 148 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्यों में ही 86 हजार से ज्यादा, यानी 73 फीसदी मरीज हैं. 
 
दिल्ली की बात करें तो केजरीवाल सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12,319 पहुंच गई है. इसके अलावा दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 208 लोगों की मौत हो चुकी है .दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 6214 है, तो वहीं 5897 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 330 मरीज ठीक हुए हैं.आपको बता दें कि बीते दो दिनों में दिल्ली में 500 और 540 मामले सामने आए थे. बीते दिनों ही दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 में काफी छूट दी गई है, जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर हलचल दिखना शुरू हो गया है. इस बीच लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा सकते हैं.
 
देश में रोज एक लाख से अधिक टेस्ट
 
गौरतलब है कि दिल्ली समेत देश में पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग में काफी तेजी आई है, अब देश में रोज एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की एक वजह ये भी मानी जा रही है. अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं. अकेले महाराष्ट्र में 41 हजार 642 संक्रमित हैं. इनमें से मुंबई में अब तक 25 हजार 500 केस आ चुके हैं. बहरहाल गुरुवार को 3200 से अधिक लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गयी है. इस बीमारी से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 48 हजार 533 हो गई है. 
 

Leave a comment