Corona Updates in Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, कोरोना से जंग में शहीद को मिलेगी इतनी रकम

Corona Updates in Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, कोरोना से जंग में शहीद को मिलेगी इतनी रकम

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कई राज्यों की तरह तेजी से बढ़ रहा है. विगत दो दिनों में निजामुद्दीन तबलीगी मरकज के कार्यक्रम में जिस तरह की लापरवाही सामने आई उसने केजरीवाल सरकार को परेशान कर दिया है. आज यानी बुधवार को सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 120 मामले सामने आए हैं. इसमें से 112 का फिलहाल इलाज चल रहा और 2 की मौत हो चुकी है. अभी तक इलाज करा रहे 6 ठीक हो चुके हैं. आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा कि कोरोना से लड़ाई में सहयोग कर रहे कर्मचारियों का दिल्ली सरकार पूरा ध्यान रखेगी और इस लड़ाई में शहीद होने पर कर्मचारी के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
 
आज केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम, मंत्रियों, दिल्ली पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और चिकित्सकीय तैयारियों के अलावा अन्य चीजों का जायजा लिया. इस काॅन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस ने बताया कि तबलीगी जमात वाले मामले में कुल 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई. इसमें मौलाना साद, डॉक्टर जीशान, मुफ्ती शहजाद, मो सैफी, युनुस और मोहम्मद सलमान का नाम शामिल है. मरकज को खाली करवाया गया और वहां कुल 2100 लोग थे. दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण बढ़ रहा है.
 
एक केस में सरकारी हॉस्पिटल की एक डॉक्टर को कोरोना ने चपेट में ले लिया. इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं. बाद में उनके संपर्क में आए मरीजों की जांच भी की जा रही है. इससे पहले मंगलवार को मोहल्ला क्लिनिक की एक और डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनसे इलाज कराने वालों की तलाश शुरू कर दी गई.
 
कई लोगों पर एफआईआर दर्ज 
 
बता दें, राजधानी में कोरोना का जो मामला निजामुद्दीन इलाके से सामने आया उसके तार 19 राज्यों से जुड़े हैं. देश के कई बड़े राज्यों से यहां लोग आए हुए थे. कोरोना से 10 मौतें और 80 के करीब मामले इससे जुड़े हैं. इनमें से 45 संक्रमित तमिलनाडु में मंगलवार को मिले. दिल्ली में मंगलवार को 23 नए केस आए, हालांकि इसमें मरकज से कोई मरीज नहीं था. ज्ञात हो मरकज के इस कार्यक्रम 1 से 15 मार्च के बीच 2000 लोग ठहरे थे. रविवार से अब तक 1,548 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें से 441 में कोरोना के लक्षण मिले. 
 
इस मामले पर देश में राजनीतिक उबाल भी आया हुआ है और कहा जा रहा है कि यह बेहद बड़ी लापरवाही है. और इसीलिए सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक के सरकारी आदेशों को न मानकर मरकज में सैकड़ों लोगों को रखने के मामले में क्राइम ब्रांच ने तबलीगी जमात के मौलाना साद समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जगह बड़ी संख्या में लोगों को जमा करने को बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया. उन्होंने कहा कि यहां से बहुत सारे लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे. उनसे किन-किन को इससे नुकसान पहुंच चुका होगा. अब इस घटना के बाद मरकज में जुटे लोगों को देशभर में तलाशा जा रहा है.
 
 

Leave a comment