Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 82 हजार से ज्यादा नए मामले, 74,893 मरीज हुए ठीक

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 82 हजार से ज्यादा नए मामले, 74,893 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी का तांडव जारी है. कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से फैल रहे हैं. देशभर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 लाख के पार पहुंच चुकी है. हालांकि कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी अच्छा इजाफा है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट्स के अनुसार देश में अब तक 95 हजार 542 मरीज कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं. इसके अलावा राहत की खबर यह भी है कि कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या भी 50 लाख के पार पहुंच गई है. इसी के साथ देश में फिलहाल 9 लाख 62 हजार एक्टिव केस रह गए हैं.

वहीं ICMR की रिपोर्ट्स के अनुसाऱ पिछले 24 घंटों के हालात की बात करें तो 1 दिन में देशभर में 88,600 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटों में 1124 लोग कोरोना से अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं 1 दिन में 92,043 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं.

 

 

Leave a comment