CORONA UPDATE: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार

CORONA UPDATE: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. पूरे भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. जिसकी वजह से कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24घंटों में कोरोना के 3लाख 60 हजार 960 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,79,97,267 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से3293 ने अपनी जान गंवा दी है. देश में अभी तक 14,78,27,367 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1करोड़ 79लाख 97हजार 267तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2लाख 01 हजार 187 हो गई है. साथ ही देश में अब तक 1 करोड़ 48लाख 17हजार 371लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो गए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,149 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की वजह 381  व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 98,364हो गई है. राज्य में 10,72,065लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66,358 मरीज सामने आए है. साथ ही 895   लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक 44,10,085 संक्रमित हो चुके थे. इतने ही समय में 67,752 मरीज ठीक हुए हैं.

Leave a comment