CORONA: कोरोना ने लोगों को जीना सिखा दिया, जानें कैसे

CORONA: कोरोना ने लोगों को जीना सिखा दिया, जानें कैसे

नई दिल्ली: कोरोना जिसके नाम से लोगों के मन में डर और भय पैदा हो जाता है. जिसका नाम सुनते लोग दूर भाग जाते है. डर तो लगना भी चाहिए क्योंकि कोरोना ने पूरे विश्व में लगभग 15 लाख की जान ले ली है. वहीं अबतक 6 करोड़ से ज्यादा को अपनी चपेट में ले लिया है. इसे रोकने के लिए विश्व भर में लॉकडाउन का पालन किया है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना का पॉजिटिव वेब भी था.

आइए जानते है कोरोना ने आपको कैसे जीना सिखाया

कोरोना से पहले आप लोग रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत व्यस्त थे. आप अपनों लिए, परिवार और बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाते थे.जिसके कारण आप कहीं न कहीं परेशान भी रहते थे. इसके साथ ही सभी की सिर्फ यही शिकायत रहती थी कि आज की दिनचर्या को देखते हुए समय किसके पास है?लेकिन कोरोना ने इन सभी शिकायतों का जवाब दे दिया. कोरोना कहता है कि मैनें आपकों इस व्यस्त भरी जिंदगी में अपनों के करीब ला दिया.

कोरोना कहता है कि मेरी वजह से परिवार के साथ बिताने के लिए लोगों को बेहतरीन पल मिले हैं. कई प्यारी-प्यारी यादें इस दौरान लोग सहेज रहे हैं, अपने घर के बुजुर्गों के साथ समय बिता रहे हैं और रिश्तों में आई कड़वाहट को मिटा रहे हैं. कोरोना ने कहा मेरी वजह से आप लोगों ने अपने सभी शौक को पूरे किए है. क्योंकि उनको इसके लिए अपनी खुद की दबी इच्छाओं को पूरा करने का समय मिला है. 

पूरा विश्व प्रदूषण की मार झेल रहा था लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. वहीं जलवायु परिवर्तन की वजह से विश्व भर में कई आपदाओं आ रही थी. इस मामले पर कोरोना कहता है कि कोरोना ने कहा कि मेरी वजह से आप लोगों ने स्वच्छ हवा में सांस ली है. प्रदूषण में कमी आई है.

कोरोना कहता है कि कारखानों से निकलने वाला कचरा जल में प्रवाहित कर दिया जाता था, गाड़ियों के रास्तों पर दौड़ने से ध्वनि और वायु प्रदूषण हो रहे थे लेकिन मेरी वजह से इन सभी चीजों में कमी आई है और आज चिड़ियों की चहचहाहट हमारे आंगन में वापस से सुनाई दे रही है, जो कहीं खो-सी गई थी. नदियों का जल स्वच्छता की ओर अग्रसर हो रहा है.

Leave a comment