Delhi has 412 coronavirus Case In Last 24 Hours- दिल्ली में हुई कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 412 कोरोना केस पॉजिटव

Delhi has 412 coronavirus Case In Last 24 Hours- दिल्ली में हुई कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 412 कोरोना केस पॉजिटव

नई दिल्लीकोरोना का प्रकोप दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है, पूरे देश में इसका प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं बात करें राजधानी दिल्ली की तो पिछले 24 घंटे में 412कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए हैं. बीते कुछ दिनों में दिल्ली में तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़े हैं और इसी के साथ कुल केस 14465तक पहुंच गए है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12मौतें रिपोर्ट हुई हैं जिसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा भी 288पहुंच गया है.

ताज़ा अपडेट के मुताबिक, अब दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 7223 एक्टिव केस हैं. जबकि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हुए हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जो आंकड़े जारी किए गए थे, उसमें सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 1 लाख 45 हजार पहुंच गई है. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है. जो दिल्ली के लिए तो राहत वाली खबर है, आपको बता दें की दिल्ली में 40%से अधिक का रिकवरी रेट है जो देश के हिसाब से काफी बेहतर है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बेड की संख्या बढ़ाई है. सरकार के मुताबिक, दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में अब बीस फीसदी बेड को कोविड के लिए रिजर्व रखा जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा था कि दिल्ली कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार.

Leave a comment