Corona: दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी शादी समारोह पर पाबंदी, अब आ सकेंगे सिर्फ 100 मेहमान

Corona: दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी शादी समारोह पर पाबंदी, अब आ सकेंगे सिर्फ 100 मेहमान

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर से कोरोना की लहर आ चुकी है. दिल्ली NCR में कोरोना बढ़ते मामलों को सरकार फिर से सख्त होती जा रही है. इस बीच दिल्ली के बाद अब नोएडा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नोएडा में अब शादी समारोह में केवल 100 लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे,पहले 200 लोगो की अनुमति थी.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने शनिवार को जारी कर बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे. शासन के इस निर्देश को अमल कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
 
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. इसे देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. हाल ही में  दिल्ली की शादियों में 200 की जगह सिर्फ 50 गेस्ट को ही शामिल होने की इजाजत होगी. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने शहर में 200 लोगों के शादी में शामिल होने देने के अपने आदेश को वापस लेने का फैसला किया है
 
 
 
 

Leave a comment