corona Lockdown update in India: केंद्र सरकार नहीं बढ़ाएगी लाॅकडाउन की समय सीमा, अफवाहों पर लगाया विराम

corona Lockdown update in India: केंद्र सरकार नहीं बढ़ाएगी लाॅकडाउन की समय सीमा, अफवाहों पर लगाया विराम

नई दिल्ली: लाॅकडाउन को लेकर मजदूरों के बीच छाए असमंजस को लेकर केंद्र सरकार ने आज साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. दरअसल आमजन के बीच ऐसी चर्चा को बल मिलने के बाद कि लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है सरकार ने साफ किया कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है. सरकार को इस तरह का बयान इसलिए देना पड़ा क्योंकि मजदूरों को लाख समझाने के बावजूद देश भर में खासकर दिल्ली एनसीआर से उनका पलायन नहीं रुक रहा था. वे यहीं रुकने को तैयार नहीं थे और इस आशंका में कि लाॅकडाउन की सीमा और बढ़ाई जा सकती है वे अपने-अपने घरों को लौटना चाहते थे. 
 
सोमवार को कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने साफ किया कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चैंक रहा हूं और इस बारे में महज अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी रिपोर्ट आ रही थीं कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर सकती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.

#RajivGauba: The govt on Monday said there was no plan to extend the 21-day lockdown which came intro force on Tuesday midnight. #lockdown #PressInformationBureau #coronavirus #CoronavirusLockdown @PIB_India @PIBHindi https://t.co/VXMwrfUYKG

— @Thedailypioneer (@TheDailyPioneer) March 30, 2020
बहरहाल अब सरकार के स्पष्टीकरण के बाद लॉकडाउन पर संशय खत्म हो चुका है. खासकर उन मजदूर वर्ग को इससे सबक लेना चाहिए कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और लाॅकडाउन को सफल बनाएं. साथ ही वह जहां हैं वहीं रहें क्योंकि सरकार ने सभी के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था कराई है. केजरीवाल सरकार ने भी इसको लेकर जो भी व्यवस्थाएं दी हैं उनका सभी को लाभ उठाना चाहिए.
 
बता दें कोरोना के भारत में अब तक 1,024 मरीज सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो चुकी है ऐसे में लाॅकडाउन को सफल बनाना एकदम जरूरी हो जाता है. सभी को पीएम मोदी के आह्वान को ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही यह बीमारी रुकेगी इसीलिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए राज्यों को आदेश दिया है. हालांकि पीएम मोदी इसको लेकर होने वाली परेशानी के लिए देश से माफी भी मांग चुके हैं.
 
 

Leave a comment