Corona Impact On MP Politics: क्या MP में बच जाएगी कमलनाथ सरकार ? सियासत में कोरोना का क्या है सियासी रोल जानिए ?

Corona Impact On MP Politics: क्या MP में बच जाएगी कमलनाथ सरकार ? सियासत में कोरोना का क्या है सियासी रोल जानिए ?

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना जहां आतंक का पर्याय बन गया है. तो वहीं, कोरोना भारत के मध्यप्रदेश राज्य में सियासी कोरोना बन गया है. सियासी कोरोना भी ऐसा जिससे सरकार भी गिर सकती है. सरकार बन भी सकती है. जी हां, सही पढ़ रहे है आप. बता दें कि मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस ने अपने विधायकों को भोपाल से जयपुर भेज दिया था. अब कांग्रेस के विधायक भोपाल लौट रहे है. 
 
बता दें कि राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ से अपना बहुमत साबित करने को कहा है. प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे बाद बीजेपी भी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. ऐसे में सीएम कमलनाथ से विधायकों का फ्लोर टेस्ट देने को कहा है. जिसको लेकर एक मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि जयपुर से लौट रहे विधायकों का पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. उसके बाद ही वह फ्लोर टेस्ट दे सकेंगे. 
 
राज्य में एक बार फिर से बढ़ती सियासी सरगर्मियों के बीच राजभवन से एक पत्र सीएम के पास भेजा गया और  विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. पत्र में लिखा था. कमलनाथ सरकार ने विश्वास खो दिया है. प्रदेश के इस सियासी घटनाक्रम से कमलनाथ सरकार का बहुमत अल्पमत है. ऐसे में कमलनाथ विधानसभा में 16 मार्च को बहुमत साबित करे. 
 

Leave a comment