Corona Impact On Haryana Politics: हरियाणा में कोरोना के चलते रैलियों पर लगा प्रतिबंध, गृह मंत्री अनिल विज ने दी यह जानकारी

Corona Impact On Haryana Politics: हरियाणा में कोरोना के चलते रैलियों पर लगा प्रतिबंध, गृह मंत्री अनिल विज ने दी यह जानकारी

भारत में कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य हरियाणा है. हरियाणा ने एहतियात के तौर पर राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी. कहा कि अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 
 
गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया अभी कॉम्पलेक्स को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है. हालांकि, उनको सावधानी बरतने के आदेश जरूर दिए है. कोरोना को हराने के लिए गृह मंत्री ने कहा कि सभी को शाकाहारी बनना होगा.  तरह-तरह के जीवों को खाकर कोरोना वायरस को फैलने से बचाना होगा. समय की मांग भी यही है. 
 
गृह मंत्री विज ने एक ट्वीट करते हुए कहा हमें सार्वजनिक स्थानों पर भी सफाई का ध्यान रखना होगा. यह जिम्मेदारी सरकार के साथ हर भारतीय नागरिक की है. कोरोना के अलावा विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया है. बता दें कि केजरीवाल ने विधानसभा में NPR के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है. जिसको लेकर विज ने स्पष्ट किया है. दिल्ली की AAP सरकार केवल भ्रांति फैलाना जानती है. CAA को लेकर भी केजरीवाल सरकार ने भ्रांति फैलाई है.
 

Leave a comment