Corona Virus Imapact on Bollywood : बॉलीवुड में कोरोना वायरस का डर, सूर्यवंशी की रिलीज डेट पर भी लटकी तलवार, फिल्मों के शूट, पुरस्कार समारोह टले!

Corona Virus Imapact on Bollywood : बॉलीवुड में कोरोना वायरस का डर, सूर्यवंशी की रिलीज डेट पर भी लटकी तलवार, फिल्मों के शूट, पुरस्कार समारोह टले!

मुंबई: कोरोना वायरस का असर अब बॉलीवुड पर भी देखने को मिल रहा है. कई फिल्मों की रिलीज डेट टल रही है तो कई फिल्मों के शूटिंग शेड्यूल में भी फेरबदल किया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्रोग्राम को कैंसल कर रहे हैं साथ ही विदेश यात्राओं पर भी जाने से बच रहे हैं. देश-विदेश में आयोजित होने वाले समारोह पर भी इसका असर हो रहा है जिससे कई प्रोग्राम पोस्टपोंड हो रहे हैं.

क्या आपको पता है कि इस समय बॉलीवुड  के एक मोस्ट अवेटेड मूवी पर भी कोरोना वायरस का असर देखा जा रहा है. जी हां आप सही समझे. दरअसल खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट को आगे खिसकाने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस इंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार और करन जौहर ने इस सिलसिले में मीटिंग की है कि फिल्म को उसी डेट पर रिलीज किया जा या नहीं.

अगर देखा जाए तो यह इसलिए क्योंकि रोहित शेट्टी सहित अक्षय कुमार और रिलायंस रिस्क नहीं लेना चाहती. दरअसल देश भर में फिल्मप्रेमी कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघरों का रुख कम कर रहे हैं हालांकि कई बागी-3जैसी फिल्में अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं लेकिन सूर्यवंशी के निर्माता फिल्म की बंपर कमाई में किसी प्रकार की कमाई में कमी नहीं देखना चाहते और अगर थोड़ा सा भी असर फिल्म के बिजनेस पर होता है तो यह अच्छा नहीं होगा लिहाजा वह रिलीज डेट बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.

वैसे बता दें कि 2 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इससे करोड़ों व्यूज मिले और लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. खैर! फिल्म 24 मार्च होगी या नहीं इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.

कई फिल्मों की शूटिंग कैंसल 

बॉलीवुड के चॉकलेटी और काबिल अभिनेता रणवीर सिंह की ‘83’ पर भी यही खतरा है जिससे इसकी रिलीज डेट टल सकती है. बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा सलमान की ‘राधे’, करन जौहर की ‘तख्त’ और अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कैंसल की जा चुकी है.

IIFA-2020 पोस्टपोंड

इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से कोविड-19 वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में होने वाला आईफा अवार्ड समारोह भी पोस्टपोंड कर दिया गया है. आईफा अवार्ड 2020 समारोह 27 से 29 मार्च के बीच आयोजित होने वाला था. आयोजकों ने दर्शकों की बेहतरी और सुरक्षा को मद्देनजर ही यह फैसला लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट विशेक चैहान का कहना है कि फिल्म निर्माता न तो अपनी फिल्मों के बिजनेस में कमी देखना चाहते हैं और जो दर्शक उनकी फिल्म को हिट कराते हैं उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहते लिहाजा निर्माताओं को इस पर सही निर्णय लेना चाहिए. वैसे भी 5-7 स्टेट लॉकडाउन कर चुके हैं. केरल में तो सरकार की तरफ से 31 मार्च तक सिनेमाघरों को बंद करने का भी आदेश जारी किया जा चुका है. बहरहाल कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस से जब दुनिया के तमाम देशों पर व्यापक असर है ऐसे में बॉलीवुड  कहां बच सकता था!

 

Leave a comment