Health Ministry On Corona Virus: सभी राज्यों में बनेंगे कोरोना अस्पताल, विदेशों से मंगाए जा रहे हैं उपकरण- स्वास्थ्य मंत्रालय

Health Ministry On Corona Virus: सभी राज्यों में बनेंगे कोरोना अस्पताल, विदेशों से मंगाए जा रहे हैं उपकरण- स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की श्रृंखला तोड़ने के लिए भारत सरकार पूरी तरह तैयार है. सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन पहले से ही देश में कर रखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी राज्यों को कोरोना मरीजों के लिए अलग से अस्पताल बनाने का निर्देश दिए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सभी राज्यों के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जाएं. जबकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विदेश से उपकरण मंगाए गए हैं.

बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सरकार कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के जरिये पिछले 5 दिनों में आवश्यक वस्तुओं मसलन अनाज, चीनी, नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि ले जाने वाले 1.25 लाख वैगन का संचालन किया गया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 10 स्पेशल टीम बनाई गई हैं. कोरोना वायरस को लेकर स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से बात करके को मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हम विदेशों से भी वेंटिलेटर और मास्क लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. देश के अंदर और देश के बाहर दोनों स्तर पर कोशिशें शुरू कर दी गई है. लव अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट सचिव ने आज भी लॉकडाउन की को देखते हुए बैठक की है और जरूरी निर्देश जारी किए हैं. बैठक में यह फैसला हुआ है कि जिन राज्यों में भी केस आए हैं उन 75 जिलों में सारी सर्विस रोक दी जाए. रेल, मेट्रो रेल और राज्यों के बीच ट्रांसपोर्ट को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि देश में बीते दिनों से कोरोना के केस तेजी से बढ़े है. कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1, 000 से ज्यादा हो गई है. जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. बावजूद इसके मजदूरों का पलायन जारी है. केन्द्र ने मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सभी राज्यों को निर्देशित भी कर दिया है. केन्द्र ने कहा है कि देश में कोरोना को लेकर स्थिति ठीक नहीं है. सभी राज्य सरकारें राज्यों की सीमा को सील कर दें. इतना ही नहीं राज्यों में जिलों की सीमा को भी सील करने के निर्देश दिए है.

Leave a comment