Corona Donation Campaign: कोरोना वायरस से जंग में विप्रो और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का योगदान, 1125 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

Corona Donation Campaign: कोरोना वायरस से जंग में विप्रो और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का योगदान, 1125 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के देशव्यापी संकट में देश एकजुट नजर आ रहा है और आज उद्योग जगत,  बॉलीवुड, खिलाड़ी और आमजन तक बढ़-चढ़कर पीएम केयर फंड में दान दे रहे हैं. बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर फंड में दान देने की अपील की थी. दरअसल कोरोना के कहर के बीच देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. सरकार ने आमजन को राहत देते हुए कई बड़े फैसले लिए और इसीलिए पीएम ने देश की मदद को हाथ आगे बढ़ाने की अपील की थी. बड़े-बड़े कारोबारियों और खेल और मनोरंजन जगत के लोगों ने इस वायरस से लड़ने में मदद की पेशकश की है और बताया जा रहा है कि आईटी कंपनी विप्रो और अजीम प्रेमजी फाउडेशन दोनों ने मिलकर कोरोना से जंग में 1125 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. हालांकि, यह पैसा पीएम केयर्स के तहत नहीं दिया जाएगा. 
 
विप्रो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विप्रो लिमिटेड, विप्रो इंटरप्राइजेस और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मिलकर 1125 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश कर रहे हैं. इसमें बड़ा हिस्सा प्रेमजी फाउंडेशन का होगा. 1125 करोड़ रुपये की इस रकम में से विप्रो लिमिटेड 100 करोड़ देगी, विप्रो इंटरप्राइजेज 25 करोड़ और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 1000 करोड़ रुपये का दान देंगे. बता दें कि यह रकम विप्रो की सालाना सीएएसआर राशि से अलग है और साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार पर खर्च से अलग है.
 
स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा पैसा
 
विप्रो ग्रुप ने कहा कि कोविड-19 से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट को देखते हुए विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज और अजीमप्रेमजी फाउंडेशन मिलकर 1125 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. यह पैसा प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि पर खर्च किया जाएगा. इसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1600 एम्प्लॉयीज की टीम द्वारा लागू किया जाएगा.
 
गौरतलब है कि हाल में प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की डोनेशन की खबरें काफी वायरल हो रही थीं. यह खबर 2019 के एक दान से जुड़ी थी. लेकिन ग्रुप ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह कितना दान दे रहा है. इसके पहले देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपये इस आपदा के लिए पीएम राहत कोष में दिए हैं. इसके अलावा टाटा संस ने अलग से 1000 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. कुल मिलाकर टाटा की तरफ से अब तक 1500 करोड़ रुपये दान में दिए गए हैं. 
 
अडाणी फाउंडेशन ने इस फंड के लिए 100 करोड़ रुपये का दान दिया है. जेएसडब्ल्यू समूह 100 करोड़ रुपये की सहायता दी तो वाहन कंपनी टीवीएस ने 25 करोड़ रुपये का योगदान किया है. फोनपे ने राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपये, कोटक महिन्द्रा बैंक और इसके चेयरमैन उदय कोटक ने 25-25 करोड़ रुपये का दान दिया. सेलो ग्रुप ने 3.5 करोड़, ओसवाल ग्रुप के मोतीलाल ओसवाल ने 5 करोड़ का दान दिया है.  
 
 
 

Leave a comment