Corona Donation Campaign On PM Care Fund: कोरोना की देशव्यापी आपदा पर मदद के लिए उठे हाथ, जानिए पीएम केयर फंड में किसने दिया कितना दान?

Corona Donation Campaign On PM Care Fund: कोरोना की देशव्यापी आपदा पर मदद के लिए उठे हाथ, जानिए पीएम केयर फंड में किसने दिया कितना दान?

नई दिल्ली: देश पर जब-जब आपदा आई है, तब-तब अपना फर्ज निभाते हुए इस संकट से देश को उबारने, गरीब की मदद करने को आम से खास तक हर भारतीय के हाथ उठे हैं. कोरोना वायरस के देशव्यापी संकट के लिए आज उद्योग जगत,  बॉलीवुड, खिलाड़ी और आमजन तक बढ़-चढ़कर पीएम केयर फंड में दान दे रहे हैं. बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर फंड में दान देने की अपील की थी. दरअसल कोरोना के कहर के बीच देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. सरकार ने आमजन को राहत देते हुए कई बड़े फैसले लिए और इसीलिए पीएम ने देष की मदद को हाथ आगे बढ़ाने की अपील की थी. और अबत तक तमाम लोगों ने भारी से भारी रकम दान में देने का उदाहरण पेश किया. आइए बताते हैं कि अब तक किसने कितना दान दिया है.
 
टाटा समूह ने दिया 1500 करोड़
 
देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपये इस आपदा के लिए पीएम राहत कोष में दिए हैं. इसके अलावा टाटा संस ने अलग से 1000 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. कुल मिलाकर टाटा की तरफ से अब तक 1500 करोड़ रुपये दान में दिए गए हैं. बता दें कि टाटा ट्रस्ट हर साल करीब 1200 करोड़ रुपये समाजसेवा में खर्च करता है. इसके अलावा टाटा ग्रुप का ताज होटल मुंबई के बीएमसी अस्पतालों में मरीजों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को मुफ्त में खाना खिला रहा है.
 
पेटीएम ने राहत कोष में 500 करोड़ रुपये के योगदान की बात की थी. अडाणी फाउंडेशन ने इस फंड के लिए 100 करोड़ रुपये का दान दिया है. जेएसडब्ल्यू समूह 100 करोड़ रुपये की सहायता देगा. इसके कर्मचारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक दिन का वेतन दान करेंगे. एमडीएच के मालिक भी 5 करोड़ की आर्थिक सहायता देश को देंगे.
 
फिल्म जगत भी पीछे नहीं
 
देश की इस आपदा में फिल्म जगत भी पीछे नहीं है और खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी एक बार फिर सबसे बड़े समाजसेवी साबित हुए हैं. अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का दान देकर मिसाल पेश की. पीएम ने अक्षय को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी 11 करोड़ रुपये, कार्तिक आर्यन ने 1 करोड़ रुपये, बाहुबली के फेमस अभिनेता प्रभास ने 4 करोड़ और वरुण धवण ने 30 लाख रुपये, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़,  अलु अर्जुन ने 25 लाख, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए इसके अलावा कपिल शर्मा, मनीष पॉल, शिल्पा शेट्टी ने भी दान दिया.
 
नेताओं ने भी बढ़ाए हाथ 
 
प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, जे.पी. नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावेड़कर, ओम बिरला, पीयूष गोयल आदि ने एक महीने का वेतन दिया. पीएम की अपील के बाद बीजेपी सांसदों ने एक महीने का वेतन दान दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सभी सांसदों से एक महीने का वेतन देने की अपील की थी जिसके बाद सभी ने दान दिया. रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र के उमक्रम के कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे जो कि करीब 151 करोड़ रकम होगी. सभी सेनाओं के कर्मियों के साथ रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे जो 500 करोड़ रकम होगी. सीआरपीएफ 116 करोड़ की मदद देगा.
 
खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे
 
खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिकेटर सुरेश रैणा ने भी 52 लाख रुपये दिए, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी दान दिया है लेकिन कितनी रकम दी यह नहीं बताया. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे और और कई बड़ी हस्तियां पीएम के राहत कोष में दान दे चुकी हैं. 
 
उद्योग जगत भी देश के साथ
 
वाहन कंपनी टीवीएस ने 25 करोड़ रुपये का योगदान किया है. फोनपे ने राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाने का अभियान शुरू किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूपीआई का इस्तेमाल कर उसके ऐप से 30 अप्रैल 2020 तक पीएम केयर्स में जितने उपभोक्ता दान करेंगे, वह हर उपभोक्ता के बदले 10-10 रुपये का अपनी ओर से योगदान देगी. कंपनी ने कहा, कुल मिलाकर वह अधिकतम 100 करोड़ रुपये का योगदान देगी. कोटक महिन्द्रा बैंक और इसके चेयरमैन उदय कोटक ने 25-25 करोड़ रुपये का दान दिया. सेलो ग्रुप ने 3.5 करोड़, ओसवाल ग्रुप के मोतीलाल ओसवाल ने 5 करोड़ का दान दिया है.  
 
 
 

Leave a comment