Corona Crisis Update In UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण के साथ शहरी निराश्रितों के लिए खजाना खोला, मिलेगी ये आर्थिक मदद

Corona Crisis Update In UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण के साथ शहरी निराश्रितों के लिए खजाना खोला, मिलेगी ये आर्थिक मदद

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार ने काफी सख्त फैसले लिए इसके साथ ही आमजन को राहत के लिए कई प्रकार की घोषणाएं कीं. कोरोना से जूझते प्रदेश को लॉकडाउन से काफी मदद मिली. अब खबर है कि बड़ी परेशानी झेलने वाले हर निराश्रित के पास योगी आदित्यनाथ सरकार पहुंचेगी. दरअसल गरीब, मजदूर के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण के साथ शहरी निराश्रितों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है. उन्होंने इस संकट की घड़ी में निराश्रितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. अब इनको राशन के साथ ही आर्थिक मदद भी दी जाएगी.
 
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान युद्धस्तर पर निराश्रितों पर्याप्त राशन देने और तत्काल उनके राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं. बता दें कि ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधान निधि से उन्हें 1000 रुपये भी दिए जाएंगे. शहरों में निराश्रितों के देखभाल के साथ उनकी हर मदद की जिम्मेदारी नगर निकाय की होगी. निराश्रितों को तत्काल राशन और 1000 रुपये की मदद के साथ ही कहीं पर भी निराश्रित की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये की व्यवस्था की गई है.
 
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने लाॅकडाउन हटाने ओर अनलॉक-1 की एडवाइजरी रविवार को जारी कर आमजन को पहले ही राहत दे दी है. इस एडवाइजरी के तहत अब उत्तर प्रदेश में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं अनलॉक-1 के पहले फेज में आठ जून से सभी पूजा और धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट्स, होटल और मॉल को खोलने की इजाजत दी गई है. यूपी में अब बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे. इसके साथ ही सैलून और ब्यूटी पॉर्लर भी खोले जा सकेंगे. वहीं धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट्स, होटल और मॉल को खोलने की इजाजत दी गई है.
 
 

Leave a comment