IPL2021: आईपीएल पर मंडराया कोरोना का साया, आज नहीं खेला जाएगा कोई भी मैच

IPL2021:  आईपीएल पर मंडराया कोरोना का साया, आज नहीं खेला जाएगा कोई भी मैच

नई दिल्ली:  कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए का आगाज हो चुका है. आईपीएल के 14वें सीजन के 30वें मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु के मैच को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा कि कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसकी वजह इस मैच को रद्द कर दिया गया था.

इस सीजन में कोरोना से बचने के लिए खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना होता है. वहीं इस सीजन के शुरूआत में कोरोना के कुछ मामले समाने आए थे. इस आईपीएल पर इसका असन नहीं हुआ. लेकिन कोरोना का असर अब धीरे धीरे आईपीएल पर भी होने लगा है. इस सीजन के 30वें कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु मैच को स्थगित कर दिया गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में बेंगलुरू की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ही है. बेंगलुरू टीम की टीम ने अपने 7 मुकाबालों में से 5 मैचौं में जीत दर्ज की है. वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की टीम पिछले 3 मैचों में 2 हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई थी. कोलकाती की टीम इस में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. इस सीजन में कोलकाता की टीम ने 7 में से 2 ही मैच जीत पाई है. वह 7वें स्थान पर है. 

 

Leave a comment