CORONAVIRUS UPDATES: कोरोना के मामले में आई गिरावट, जानें पिछले 24 घंटों में कितने नए मामले आए सामने

CORONAVIRUS UPDATES: कोरोना के मामले में आई गिरावट, जानें पिछले 24 घंटों में कितने नए मामले आए सामने

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी दिन पर दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24घंटों में कोरोना के 43हजार 893नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 508लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना के मामले 79लाख 90हजार 332को पार कर गए है. वहीं इनमें से 1लाख 20हजार 010लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 72लाख 59हजार 590लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अभी 6लाख 25हजार 857लोगों का इलाज चल रहा है.

वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में 5,363नए मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में कल 7,836मरीज ठीक हुए और 115मौतें दर्ज़ की गई है. साथ ही कोरोना के कुल मामलों संख्या 16,54,028हो गई है, जिसमें 14,78,496रिकवरी और 43,463मौतें शामिल हैं.

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4,853 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 2,722 मरीज ठीक हुए. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 44 दर्ज हुआ है. दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 3,64,341 हो गए हैं, जिनमें 3,30,112 ठीक हो चुके हैं और 6,356 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Leave a comment