पीएम मोदी की हत्या की साजिश, कॉलर के दावे ने मचाया हड़कंप
Threat To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बता दें कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया था। जिसमें पीएम की हत्या की साजिश की बात कही गई थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं, पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि, वह पारिवारिक कारणों के चलते परेशान बताई जा रही है।
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल आया था। जिसमें कॉलर ने पीएम मोदी का जिक्र किया था। कॉलर ने दावा किया था कि पीएम मोदी की हत्या करने का प्लान तैयार है। अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही कॉलर को ट्रेस कर रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।
पहले भी मिली है धमकी
इससे पहले इससे पहले जुलाई में भी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक मैसेज मिला था, जिसमें उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को हत्या की धमकी दी गई थी। आरोपी ने एक और 26/11 जैसे आतंकवादी हमले दोहराने की बात कही थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
उत्तर प्रदेश से हुई थी गिरफ्तारी
जुलाई महीने में ही UP-112 हेल्पलाइन नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गोरखपुर निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया था। कॉल आते ही पुलिस टीम हरकत में आई थी और फोन करने वाले संजय कुमार की लोकेशन गोरखपुर जिले के देवराड गांव में ढूंढी थी। बाद में पता चला कि कुमार ने नशे होने के कारण हेल्पलाइन पर कॉल किया था।
Leave a comment