नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से हैदराबाद में शुरू होने जा रही है। इस बैठक से पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि देश और तेलंगाना के लोगों लिए कांग्रेस एक अध्यन लिखने की पूरी तैयारी कर ली है। मल्लिकार्जुग खरगे ने सोनिया गांधी के इस पोस्ट का साझा किया है।
बैठक से पहले सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से ही तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी रही है। हमने पूर्व में तेलंगाना के लोगों से एक वादा किया था। हमने वह वादा पूरा किया है। कांग्रेस हमेशा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी रही है। अब राज्य को प्रगति और समृद्धि के एक नए युग में ले जाने का समय आ गया है। कांग्रेस कार्य समिति तेलंगाना और हमारे देश के सभी लोगों के लिए सम्मान के साथ विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है।
खरगे ने बताया बैठक में इन मुद्दों पर होगी बातचीत
गौरतलब है कि इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहली सीडब्ल्यूसी बैठक है। कल विस्तारित कार्यसमिति की बैठक भी होगी, जिसमें पार्टी से जुड़ी चर्चाएं की जाएंगी।बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सभी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे और उसके मुताबिक योजना बनाएंगे।
Leave a comment