कांग्रेस के दिग्गज नेता सरदार बूटा सिंह का निधन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने किया दुख व्यक्त

कांग्रेस के दिग्गज नेता सरदार बूटा सिंह का निधन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने किया दुख व्यक्त

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. कांग्रेस नेता बूटा सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बूटा सिंह का जन्म पंजाब के जालधंर के मुस्तफापुर में गांव में हुआ था. कांग्रेस नेता बूटा सिंह 8 बार लोकसभा सांसद रहें थे. बूटा सिंह को बड़े दलित नेता के तौर पर जाने जाते थे.

बूटा सिंह ने कांग्रेस के कार्यकाल में कई पदों पर काम किया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री बने थे. इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी  के कार्यकाल में कृषि मंत्री का पदभार भी संभाला था. वहीं उन्होंने बिहार के राज्यपाल भी रहे थे.

कांग्रेस नेता बूटा सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बूटा सिंह जी गरीबों के कल्याण के साथ-साथ दलितों के कल्याण के लिए एक अनुभवी प्रशासक और प्रभावी आवाज थे. उनके निधन से दुखी. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना.

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरदार बूटा सिंह जी के देहांत से देश ने एक सच्चा जनसेवक और निष्ठावान नेता खो दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा. इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं है.

Leave a comment