Congress Attacks On PM Modi Nation Address : पीएम मोदी के राष्ट्र संबोधन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- भाषण नहीं समाधान चाहिए

Congress Attacks On PM Modi  Nation Address : पीएम मोदी के राष्ट्र संबोधन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- भाषण नहीं समाधान चाहिए

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानि की मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया था. वहीं अब इस पर कांग्रेस सरकार जमकर हमला बोल रही है. कांग्रेस ने कहा कि, देश को कोरा संबोधन नहीं, बल्कि ठोस समाधान चाहिए. वहीं पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, 24 मार्च, 2020 को मोदी जी ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था और कोरोना से युद्ध जीतने में 21 दिन लगेंगे.

उन्होनें आगे कहा कि,  210 दिन बाद भी पूरे देश में कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है, लोग मर रहे हैं, पर मोदी जी समाधान की बजाए टेलीविजन पर कोरे संबोधन से काम चला रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाए कि , 'कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार पूरी तरह निकम्मी व नाकारा साबित हुई है. इस महामारी में बीजेपी ने देश के लोगों को अपने हाल पर बेहाल छोड़ दिया है.

कांग्रेस नेताओँ ने निशाना साधते हुए आगे कहा कि, भारत आज दुनिया का कोरोना कैपिटल बन गया है. वहीं उन्होनें कोरोना के आंकडे पेश करते हुए यह दावा किया, 100 दिन में भारत में कोरोना संक्रमण एक लाख से बढ़कर 75 लाख हो गया है. यह घोर नाकामी व निकम्मेपन को बयां करता है. उन्होनें कहा कि, 'मोदी जी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दवा आने तक कोरोना खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं. समझ नहीं आता कि कितनी बार एक-दूसरे के विरोधाभासी झूठ बोलकर देश को बरगलाएंगे.

Leave a comment