Congress: राजनाथ के बयान पर राहुल का पलटवार, ‘मोदी सरकार हमारे जावानों का अपमान कर रही है’

Congress: राजनाथ के बयान पर राहुल का पलटवार, ‘मोदी सरकार हमारे जावानों का अपमान कर रही है’

नई दिल्ली:  राज्यसभा में भारत और चीन के मुद्दे पर राजनाथ सिंहके बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी  भारत और चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे है. वहीं इस बार राहुल गांधी ने कहा कि क्यों केंद्र सरकार क्यों हमारे जवानों के बलिदान का अपमान कर रही है और अपनी जमीन के कब्जे में जाने दे रही है.

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह राज्यसभा में बताया था कि चीन के साथ हमारी निरंतर वार्ता से पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट पर विघटन पर समझौता हुआ है. उन्होंने कहा कि इस समझौते के बाद, भारत-चीन चरणबद्ध, समन्वित तरीके से आगे की तैनाती को हटाएंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में ‘पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति’ पर कहा कि हम नियंत्रण रेखा पर शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने पर जोर दिया.

राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पैंगोंग झील के उत्तर-दक्षिण बैंक पर बातचीत शुरू कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि एलएसी पर तैनाती के कुछ मुद्दों को अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है, दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि जल्द से जल्द पूरी होने वाली नाराजगी है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते ही देश एकजुट हो जाता है.

 

Leave a comment