Congress: पुडुचेरी में मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी, मछुआरों को कहा ‘समुद्र का किसान’

Congress:  पुडुचेरी में मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी, मछुआरों को कहा ‘समुद्र का किसान’

पुडुचेरी:  राहुल गांधी इन दिनों पर पुडुचेरी दौरे पर है. पुडुचेरी में राहुल गांधी ने कहा कि भारतीदासन गवर्नमेंट महिला कॉलेज में कहा कि अगर 3-4 बड़ी कंपनियां देश को चलाएंगी तो हमारा भविष्य क्या होगा. उन्होंने कहा कि यह आप लोगों को समझना जरूरी है कि इस देश में रोज़गार छोटे और मध्यम उद्योगों, किसानों, ट्रेडर्स उपलब्ध कराते हैं. यह देश की रीड की हड्डी है.

राहुल गांधी ने अब छोटे और मध्यम उद्योगों, किसानों पर होलसेल अटैक हो रहा है. 3 नए कृषि क़ानून बने हैं जो भारत के कृषि क्षेत्र को नष्ट कर देंगे और इसे 3-4 व्यापारियों के हाथ में दे देंगे. उन्होंने के कहा कि हम इन क़ानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से इन क़ानूनों के खिलाफ लड़ रहा हूं.

इससे पहले पुडुचेरी में मछुआरों से बातचीत करते राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ 3 कृषि बिल पास किए हैं जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि  सभी जानते हैं कि किसान देश की रीढ़ हैं. अब आप सोच रहे होंगे मैं आपसे ये बाते क्यों कर रहा हूं? क्योंकि मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं.

राहुल गांधी ने सरकार ने किसानों के खिलाफ 3 बिल पारित किए, जो एक राष्ट्र की रीढ़ हैं. आप सोच रहे होंगे कि मैं मछुआरों की बैठक में किसानों की बात क्यों कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं. अगर दिल्ली में किसानों के पास जमीन हो सकती है, तो समुद्र के किसानों के पास ऐसा क्यों नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान सरकार छोटे और मध्यम व्यवसायों पर हमला कर रही है क्योंकि वे चाहते हैं कि सभी व्यवसाय बड़े निगमों द्वारा नियंत्रित हों. उन्होंने कहा कि हमारा नजरिया अलग है. हम छोटे और मध्यम व्यवसायों को मजबूत करना चाहते हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि इस देश की ताकत है.

Leave a comment