CONGRESS: किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कुछ कहा

CONGRESS: किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कुछ कहा

नई दिल्ली:  किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि जिनके बेटेने देश की सीमा पर जान बिछाते हैं, उनके लिए दिल्ली की सीमा पर कीलें बिछाई जा रही हैं अन्नदाता अपने अधिखार मांग रहे है, लेकिन सरकार उनके उपर अत्याचार कर रही है.  

इससे पहले भी राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर बढ़ोतरी को लेकर लगातार हमला कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि अंधी महंगाई 3 कारणों से असहनीय है, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के गिर रहे है. केंद्र सरकार के द्वारा टैक्स के नाम पर डकैती है. इस डकैती से 2-3 उद्योगपतियों का मुनाफा है. पूरा देश इसके ख़िलाफ़ एकजुट है- सरकार को सुनना ही होगा.

राहुल गांधी ने इससे पहले बीज बोकर जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं. महीनों की प्रतीक्षा व ख़राब मौसम से वे नहीं डरते हैं. तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मन की बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिम्मत है तो किसान की बात करो, जॉब की बात करो. राहुल गांधी पीएम मोदी पर किसान और अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार हमला कर रहे है.

Leave a comment