Congress: पीएम मोदी के 'सोनार बांग्ला' पर राहुल गांधी का तंज, ममता से किया सवाल

Congress: पीएम मोदी के 'सोनार बांग्ला' पर राहुल गांधी का तंज, ममता से किया सवाल

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसबा को संबोधित किया है. दार्जिलिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के लोगों का कहना है कि उनके इतिहास और संस्कृति पर हमला किया जा रहा है. तमिलनाडु और बंगाल एक ही बात का सामना कर रहे हैं. जहां भी भाजपा, आरएसएस जाते हैं, वहां नफरत बढ़ने लगती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा पिछले साल फरवरी में, सभी कांग्रेस नेताओं और मैंने सामूहिक रूप से पीएम से कहा कि भारत कोरोनासे प्रभावित होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप अर्थव्यवस्था, प्रवासी मजदूरों और लघु उद्योग को बचाने की तैयारी शुरू कर देते हैं. प्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि मैं लोगों को डराने की कोशिश कर रहा हूं.

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले, पीएम ने डिमोनेटाइजेशन लागू किया और कहा कि यह काले धन के खिलाफ लड़ाई है. उन्होंने कहा क्या यह वास्तव में काले धन के खिलाफ लड़ाई थी? लाखों आम लोग बर्बाद हो गए. बंगाल में आकर प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे. जहां भी जाते हैं यही कहते हैं, सुनहरा बंगाल, सुनहरा यूपी, सुनहरा तमिलनाडु, सुनहरा असम लेकिन किया क्या आपने?

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन क्यों किया मैं नहीं बता सकता. मैं आपको यह बता सकता हूं कि जिसके दिल में आपके लिए थोड़ी सी भी जगह होगी तो वह ये काम हरगिज़ नहीं करेगा, ना कर सकता है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता जी कहती हैं चुनाव के समय के खेले होंगे, कैसा खेल? पहले आप यह समझा दीजिये कि यहां की सड़कें कौन बनाएगा? यहाँ कॉलेज यूनिवर्सिटी कौन लगाएगा? खेलना है तो उसके मैदान में खेलेंगे.

Leave a comment