CONGRESS: राहुल गांधी ने 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट की जारी ,‘कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देगें’

CONGRESS: राहुल गांधी ने 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट की जारी ,‘कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देगें’

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद सेराहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट जारी कही है. इसके साथ ही राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. इसके साथ ही  राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता संबोधन भी किया है. राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देगें. मैं तीनों कानूनों को विरोध करता रहूंगा.

इसके साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में त्रासदी सामने आ रही है, सरकार देश की समस्या और गलत सूचना को नजरअंदाज करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैं अकेले किसानों के बारे में बोलने वाला नहीं हूं क्योंकि यह त्रासदी का हिस्सा है. यह युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है. यह वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि आपके भविष्य के बारे में है.

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने जेपी नड्डा के सवालों के जबाव देते हुए कहा कि  किसानों को वास्तविकता पता है. सभी किसान जानते हैं कि राहुल गांधी क्या करते हैं. नड्डा जी भट्टा पारसौल में नहीं थे. मेरा एक साफ चरित्र है. मुझे किसी का डर नहीं है, वे मुझे छू नहीं सकते. सभी सिर्फ मुझे गोली मार सकते हैं.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने देश के मध्यम वर्ग के लोग और युवाओं से अपील की है  उन्होंने कहा कि किसान बाहर खड़े है. इसलिए मध्यवर्ग के लोगों और युवाओं के समझाना होगा कि किसान आपके भोजन रक्षा कर रहे है. उन्हें किसानों का समर्थन करना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार किसानों को बेवकुफ बना रही है. लेकिन किसान पीएम मोदी से ज्यादा समझदार है. मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेना होगा.

Leave a comment