Congress: राहुल गांधी का पीएम मोदी तंज, ‘जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए’

Congress: राहुल गांधी का पीएम मोदी तंज, ‘जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए’

नई दिल्ली:  देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुला गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए.

राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाते साधते हुए रहते है. कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने मोदी को एक पत्र भी लिखा था. राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी से अपील की है कि इस संकट के घड़ी में भारत के लोग ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.उन्होंने कहा है कि आज हमारा देश कोविड सुनामी की गिरफ्त में बना हुआ है. ऐसे समय में सरकार कोकोरोना के फैलने के प्रसार को लगातार ट्रैक किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि साथ ही कोरोना के हर म्यूटेंट के खिलाफ काम करने वाली वैक्सीन पर काम किया चाहिए. देश की ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या का टीकाकरण किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधाते है. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा किकोविड विदेशी सहायता के बारे में प्रश्न किया है, राहुल गांधी ने कहा कि भारत को सभी आपूर्ति क्या मिली हैं?वे कहां हैं?.उनसे किसे फायदा हो रहा है?.उन्हें राज्यों को कैसे आवंटित किया जाता है?पारदर्शिता क्यों नहीं?   

बेरोजगारी को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा कि ना वैक्सीन, ना रोज़गार,जनता झेले कोरोना की मार,बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार हो गई है. राहुल गांधी ने कोरोना, बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते है.

Leave a comment