CONGRESS: तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी, किसानों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

CONGRESS: तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी, किसानों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने मदुरै पहुंचे. उन्होंने जलीकट्टू के कार्यक्रम में पहुंचकर पूरे कार्यक्रम को देखा है. इस कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी ने कहा कि तमिल संस्कृति, और इतिहास को देखना काफी प्यारा अनुभव था. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है किजल्लीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बैल और युवा दोनों सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के जनता ने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करूंगा.

किसानों को लेकर एक फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ किसानों को नजरअंदाज ही नहीं कर रही बल्कि वो उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है. उनहोंने कहा कि क्योंकि वो अपने दो-तीन दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं. वो किसानों की जमीन, उनकी उपज लेकर उसे अपने दो-तीन दोस्तों को देना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि आप किसानों को दबा रहे हो, मुट्ठी भर उद्योगपतियों की मदद कर रहे हो, जब कोरोना आता है तब आप आम आदमी की मदद नहीं करते. आप किसके प्रधानमंत्री हैं, भारत के लोगों के या दो-तीन बिजनेसमैन के? चीन हमारे क्षेत्र में क्या कर रहा है.

Leave a comment