Congress: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, किसानों को दी लोहड़ी की बधाई

Congress: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, किसानों को दी लोहड़ी की बधाई

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार किसानों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 60 से ज्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने किसानों को लोहड़ी की शुभकामनाएं भी दी.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर 60 से ज्यादा किसानों की शहादत को कोई असर नहीं हुआ, लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिदगी हो रही है. इसके साथ ही राहुल ने किसानों को लोहड़ी की बधाई भी दी.  उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों और बहनों को उनके घरों से दूर बैठे और उनके अधिकारों के लिए खराब मौसम की खास ख्वाहिश है.

इससे पहले भी राहुल गाधी ने मोदी सरकार पर लगातर किसानों को लेकर हमला करते रहे है. उन्होंने कहा कि क्या कृषि-विरोधी क़ानूनों का लिखित समर्थन करने वाले व्यक्तियों से न्याय की उम्मीद की जा सकती है?ये संघर्ष किसान-मज़दूर विरोधी क़ानूनों के ख़त्म होने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की सत्याग्रही किसानों को इधर-उधर की बातों में उलझाने की हर कोशिश बेकार है.उन्होंने कहा कि अन्नदाता सरकार के इरादों को समझता है. उनकी मांग साफ़ है.कृषि-विरोधी कानून वापस लो.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों उलझाने की कोशिश कर रही है. किसान सरकार के इरादों को अच्छे जानते है. इसके साथ ही किसान को कृषि-विरोधी कानून वापस लो मोदी सरकार.

 

Leave a comment