Congress: किसानों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- मोदी जी सिर्फ अपने पत्रकार और पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं

Congress: किसानों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- मोदी जी सिर्फ अपने पत्रकार और पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने किसानों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमला करते आ रहे है. वहीं राहुल गांधी ने किसानों को लेकर मोदी सरकार पर फिर हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि ये समझना गलत है कि ये सत्याग्रह सिर्फ किसानों के लिए है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि ये समझना गलत है कि ये सत्याग्रह सिर्फ किसानों के लिए है. उन्होंने कहा कि इन तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों का असर मध्यम वर्ग पर भी पड़ेगा जब APMC नष्ट हो जाएंगे और अनाज के दाम आसमान छुएंगे. मोदी जी सिर्फ़ अपने पत्रकार और पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. आज सच्चाई सबके सामने है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद सेराहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट जारी कही है. इसके साथ ही राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. इसके साथ ही  राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता संबोधन भी किया है. राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देगें. मैं तीनों कानूनों को विरोध करता रहूंगा.

इसके साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में त्रासदी सामने आ रही है, सरकार देश की समस्या और गलत सूचना को नजरअंदाज करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैं अकेले किसानों के बारे में बोलने वाला नहीं हूं क्योंकि यह त्रासदी का हिस्सा है. यह युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है. यह वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि आपके भविष्य के बारे में है.

Leave a comment