Congress: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, 'किसानों को सरकार पर भरोसा नहीं'

Congress: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, 'किसानों को सरकार पर भरोसा नहीं'

नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सासंद राहुल गांधी ने कोरोना  और किसानों को लेकर एक फिर मोदी सरकार हमला किया है.  राहुल गांधी ने मोदी को हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी के 'असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण किसान को अब सरकार भरोसा नहीं रहा है.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने 15 लाख और हर 2 करोड़ नौकरियां को लेकर भी मोदी सरकार पर तज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ. इसके साथ ही पीएम ने 50 दिन में सबकुछ ठीक करने का वादा भी किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ.

कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम 21 दिनों में कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि न तो हमारे क्षेत्र में किसी ने घुसपैठ की है और न ही कोई करेगा है. पीएम मोदी ने पर अब किसी को विश्वास नहीं है.

आपको बता दें कृषि कानून को लेकर किसान पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे है. किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है. वहीं आज किसान और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत हो रही है

Leave a comment