CONGRESS: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, ‘पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का विकास हुआ है’

CONGRESS: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, ‘पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का विकास हुआ है’

नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का विकासहुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूट रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि अपने ट्वीट हैंडल पर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूट रही है. यही कारण है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर GST लागू करने को तैयार नहीं है.

इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों के जीवन का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनके आंसू पोंछने के बजाय, GOI आंसू गैस के साथ उन पर हमला करने में व्यस्त है. ऐसी क्रूरता, सिर्फ क्रोनी कैपिटलिस्ट के व्यावसायिक हितों को बढ़ावा देने के लिए है.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सर्दी और टेंट की टपकती छत के नीचे किसान बैठे हुए हैं. इस ठिठुरती ठंड में किसान सिकुड़-ठिठुर कर बैठे हुए है. वो निडर किसान अपने ही हैं, ग़ैर नहींसरकार की क्रूरता के दृश्यों मेंअब कुछ और देखने को शेष नहीं है.

Leave a comment