Congress: राहुल गांधी ने की केंद्र सरकार से अपील, PR के बजाए वैक्सीन और ऑक्सीजन पर ध्यान दे सरकार

Congress: राहुल गांधी ने की केंद्र सरकार से अपील, PR के बजाए वैक्सीन और ऑक्सीजन पर ध्यान दे सरकार

नई दिल्ली: देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है. देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा रखा हुआ है. आक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान चली गई है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआरऔर अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआरऔर अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा. इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना ने कहर मचा रखा है. इसके साथ ही दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी दिक्कत हो रही है.वहीं दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन काफी किल्लत हुई है. आक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों को मौत हो गई है. जयपुर गोल्डन अस्पताल के के डॉक्टर डीके बलूजा ने दावा किया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण करीब 20 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई.

Leave a comment