Congress: राहुल और प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, जानें क्या कुछ कहा

Congress: राहुल और प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, जानें क्या कुछ कहा

नई दिल्ली: देश में महंगाई में अपने चरण पर है. पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पेट्रोल और डीजल के दामों के साथ-साथ खाद्य तेल, दाल, अंडा और अन्य घरेलू सामान की कीमतों में भी काफी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. महंगाई के इस बढ़ते ग्राफ की जबरदस्त मार सीधे आम आदमी पर पड़ रही है. इसको लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सरकार पर निशाना साधते रहते है. उन्होंने कहा कि महामारी, महंगाई, बेरोज़गारी जो सब देखकर मौन भी बैठा है, जन-जन देश का जानता है.

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए "आहत योजना" लेकर आई है. उन्होंने कहा कि 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है.जनता अपना पेट काट रही है. मोदी सरकार जेब काट रही है.

Leave a comment