PUNJAB: कांग्रेस को बड़ा झटका, सूबे के बड़े चेहरे ने BJP का थामा दामन

PUNJAB: कांग्रेस को बड़ा झटका, सूबे के बड़े चेहरे ने BJP का थामा दामन

Manpreet joined BJP: पंजाब से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और दूसरी पार्टी का हाथ थाम लिया है। ये फैसला विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लिया गया। बता दें कि यह कदम मनप्रीत ने जब उठाया जब राहुल की हाल ही में भारत यात्रा खत्म हुई है। 

मनप्रीत ने भाजपा को किया ज्वॉइन

दरअसल मनप्रीत बादल ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। मनप्रीत बादल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा ज्वॉइन कर ली है। वहीं मनप्रीत बादल ने राहुल गांधी को इस्तीफा लिखा और कहा कि ‘मैं बहुत दुख के साथ आधिकारिक तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए लिख रहा हूं। सात साल पहले मैंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी में विलय किया था।

राहुल गांधी को लिखा पत्र

मनप्रीत ने लिखा कि मैंने ऐसा बड़ी आशा के साथ एक समृद्ध इतिहास वाले संगठन में एकीकृत होने के लिए किया था। उम्मीद थी कि ऐसा करना मुझे पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा करना और सेवा करने की अनुमति देगा। इस्तीफे में मनप्रीत बादल ने कहा है कि कांग्रेस उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। इसलिए वह दुखी होकर इसे छोड़ रहे हैं।

Leave a comment