Congress: प्रियंका गांधी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, ‘कोरोना संकट में पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा करा पाना संभव नहीं है’

Congress: प्रियंका गांधी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, ‘कोरोना संकट में पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा करा पाना संभव नहीं है’

नई दिल्ली:  देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना को देखते हुए देश में कहीं नाइट कर्फ्यू लगा है, तो कहीं सप्ताहिक लॉकडाउन की घोषण कर दी गई है. इसके साथ ही कई राज्यों ने अपनी परीक्षाओं को स्थगित तक कर दिया है. लेकिन सीबीआई की परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं लेकर अभी तक इसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों एवं भयावह स्थिति पर ने चिंता जताई है. प्रियंका गांधी ने कोरोना संकट में पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा करा पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि CBSE परीक्षा से जुड़े छात्र अभिभावक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है. मुझे आशा है सरकार स्कूल, छात्र और अभिवावकों से इस मुद्दे पर संवाद करेगी.

आपको बता दें कि भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 52 हजार 384 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,33,58,805  दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 839 ने अपनी जान गंवा दी है. देश में अभी तक 10,15,95,147 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

 

Leave a comment