Deepender Hooda Statement: बरोदा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, कांग्रेस 36 बिरादरी के लिए लड़ेगी चुनाव- दीपेन्द्र हुड्डा

Deepender  Hooda Statement: बरोदा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, कांग्रेस 36 बिरादरी के लिए लड़ेगी चुनाव- दीपेन्द्र हुड्डा

गोहाना: रविवार को गोहाना पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव कांग्रेस 36 बिरादरी के नाम पर लड़ेगी. प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. बीजेपी ने बरोदा हलके की जनता को बरगलाने का काम किया है. विकास सरीखे सब्जबाग दिखाए है. जबकि हकीकत सबके सामने है. बता दें कि अभी बरोदा उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. कांग्रेस के नेताओं ने हलके में डेरा ड़ालना शुरू कर दिया है. सभी राजनीतिक दल अभी से चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुट गए है. सभी पार्टी के नेता गांव-गांव जाकर अपनी पार्टी का प्रचार करने में जुटे हुए है. गोहाना पहुंचे दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हलके में बीजेपी की सरकार में एक भी काम नहीं हुआ है. किसी स्कूल में एक ईट तक लगाने का काम बीजेपी सरकार में नहीं हुआ है. अब उपचुनाव को लेकर बीजेपी जेजेपी के नेता बरोदा हलके में जाकर वहां की जनता से झूठे वादे कर रहे है.

इतना ही दीपेंद्र हूडा ने बीजेपी सरकार पर हलके के सरपंचो और पंचों के फोन टेपिंग का भी आरोप लगाया है. सासंद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हलके के सरपंचों के फोन टेप किये जा रहे है. जेजेपी बीजेपी की गठबंधन सरकार को निशाने पर लते हुए कहा कि बरोदा विधानसभा उपचुनाव में जो हर वर्ग दुखी रहा है. वही मुद्दे प्रमुख होंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस 36 बिरादरी के मुद्दों को लेकर चुनाव ब चुनाव लड़ेगी. जीतने वाला प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.

दीपेंद्र हूडा ने बीजेपी सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2014 में हुड्डा सरकार प्रति व्यक्ति आय से लेकर रोजगार और खेल में नम्बर 1था.  वही प्रदेश जम्मू, उत्तर प्रदेश और बिहार से भी बेरोजगारी में सबसे आगे हो गया है. नौजवान को बेरोजगारी की तरफ झोंक दिया गया है. प्रदेश में 33प्रतिशत बेरोजगारी, महंगे पेट्रोल-डीजल को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया है. सांसद हुड्डा ने बीजेपी पर घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था. हरियाणा सरकार शराब और रजिस्ट्री घोटालों में मगन थी. अब बरोदा हलके में जेजेपी बीजेपी के नेता किस मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे.

Leave a comment