Agriculture Bill: कृषि विधेयक बिल पर फंसी कांग्रेस पार्टी

Agriculture Bill:  कृषि विधेयक बिल पर फंसी कांग्रेस पार्टी

नई दिल्ली: कृषि विधेयक बिल को लेकर विपक्षी पार्टियां लगतार विरोध कर रही. इस विधेयक को लेकर देश के कई शहरों में किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस बिल को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. लेकिन अब इस बिल पर कांग्रेस खुद फंसती हुई नजर आ रही है.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता संयज झा ने कृषि विधेयक बिल पर पार्टी को कुछ याद दिलाया. उन्होंने कहा कि पार्टी आज जिस विधेयक का विरोध कर ही है. वे साल 2019 के लोकसभा में उसके चुनावी 4 घोषणा पत्र में शामिल था. वहीं कांग्रेस का 6 साल पहले एक विडियों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस कृषि विधेयक बिल में अजय माकन फल सब्जी को एपीएमसी से बाहर निकालने की बात कर रहे है.

इसके साथ ही इस वीडियो में अजय माकन के साथ राहुल गांधी भी मौजूद है. अजय माकन राहुल गांधी के सामने एपीएमसी एक्ट में संशोधन की बात कर रहे है. आपको बता दें कि इस वीडियोमें राहुल गांधी और अजय माकन एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया है. विडियों में कांग्रेस नेता महंगाई और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कांग्रेस के 11 मुख्यमंत्रियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं को कम कीमत में फल और सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए इन्हें एपीएमसी ऐक्ट के तहत बनी लिस्ट से हटा दिया जाएगा.  

इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व नेता संजय झा ने ट्वीट का कहा कि कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी भी वहीं कर रही है. जो कांग्रेस कर रही थी. दोनों पार्टियों में कोई अंतर नहीं ही है.  

Leave a comment