Congress Attack On Modi Govt: मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, ना-प्लान, ना-आर्थिक मदद, 17 के बाद देश का क्या होगा

Congress Attack On Modi Govt: मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, ना-प्लान, ना-आर्थिक मदद, 17 के बाद देश का क्या होगा

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उछाल है. मरीजों की संख्या 49 हजार के पार हो गई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के साथ एक बैठक की. बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे दिग्गज कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. बैठक में कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हुई. कोरोना वायरस पर सरकार की योजनाओं को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस ने कहा कि देश में ना कोई प्लान है. राज्यों को आर्थिक मदद भी नहीं दी जा रही है. 17 मई को तीसरा लॉकडाउन समाप्त हो रहा है. 17 मई के बाद सरकार ने क्या योजना बनाई है. सरकार क्यों अपनी योजना नहीं बता रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कोविड के साथ लड़ाई में बुजुर्गों, डायबिटिक और हार्ट मरीजों को बचाना अहम है. वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि राज्यों के सामने वित्तीय संकट गहराता जा रहा है, केंद्र सरकार की ओर से कोई धन आवंटित नहीं किया जा रहा है. बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पुदुचेरी के सीएम नारायणसामी ने राहत पैकेज की मांग की है.

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता, तब तक राज्य और देश कैसे चलेंगे? हमने 10 हजार करोड़ का राजस्व खो दिया है. राज्यों ने पैकेज के लिए बार-बार प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है लेकिन हमारी बात को अनसुना कर दिया गया है. इस पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा, 'जैसा की सोनिया जी कह रही हैं कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या? हम भी जानना चाहते हैं कि सरकार के पास आगे का क्या प्लान है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद की रणनीति पता होनी चाहिए.

बता दें कि कोरोना वायरस पर देश में लगातार राजनीति हो रही है. अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या देश से बड़ी राजनीति है. देश को एकजुट होकर कोरोना के लड़ना चाहिए. बीते कुछ दिनों से ही कोरोना संकट में भी देश में लगातार राजनीति हो रही है. जिससे देश कमजोर होता है.

 

 

Leave a comment